Advertisement
29 April 2025

आईपीएल: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का 35 गेंद में शतक, तोड़े कई रिकॉर्ड्स, दिग्गजों ने की जमकर सराहना

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को आईपीएल और टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया। सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने केवल 38 गेंदों में 101 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 11 छक्के जड़े, और उनका स्ट्राइक रेट 265.79 रहा।

वैभव ने अपना शतक महज 35 गेंदों में पूरा किया, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक है। उनसे तेज़ शतक सिर्फ क्रिस गेल ने लगाया था, जिन्होंने 2013 में 30 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी। वैभव अब आईपीएल में सबसे तेज़ भारतीय शतकवीर  बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान (37 गेंद) के नाम था।

इतना ही नहीं, उन्होंने 14 साल और 32 दिन की उम्र में शतक बनाकर टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे युवा शतकवीर भी बनने का गौरव हासिल किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विजय ज़ोल के नाम था, जिन्होंने 2013 में 18 साल और 118 दिन की उम्र में महाराष्ट्र के लिए शतक जड़ा था।

Advertisement

वैभव ने 17 गेंदों में अर्धशतक भी पूरा किया, जो आईपीएल इतिहास का पांचवां सबसे तेज़ अर्धशतक है। साथ ही वे आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं।

क्रिकेट जगत से मिली सराहना

वैभव की ऐतिहासिक पारी पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी। सचिन तेंदुलकर ने लिखा, "वैभव का बेखौफ रवैया, उसकी बैट स्पीड, गेंद की लेंथ को जल्दी पहचानना और गेंद के पीछे अपनी पूरी ऊर्जा ट्रांसफर करना — यही इस शानदार पारी का असली राज़ था। 38 गेंदों में 101 रन — शानदार प्रदर्शन!"

यूसुफ पठान ने कहा, "नौजवान वैभव सूर्यवंशी को सबसे तेज़ भारतीय IPL शतक का मेरा रिकॉर्ड तोड़ने पर बधाई! और भी खास बात यह है कि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए यह किया — जैसे कभी मैंने किया था। इस फ्रेंचाइज़ी में वाकई युवाओं को निखारने का जादू है। आगे लंबा सफर तय करना है, चैंपियन!"

युवराज सिंह ने एक्स पर लिखा "14 साल की उम्र में आप क्या कर रहे थे?!! यह बच्चा दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज़ों का सामना कर रहा है! वैभव सूर्यवंशी — इस नाम को याद रखिए! अगली पीढ़ी को इस तरह चमकते देखना गर्व की बात है!"

शिखर धवन ने ट्वीट किया, "14 साल की उम्र में सबसे तेज़ भारतीय IPL शतक — वैभव सूर्यवंशी की विशेष पारी। यशस्वी, तुम्हारे 40 गेंदों में 70 रन भी कमाल थे। तुम दोनों की ओपनिंग साझेदारी जादुई रही।"

इतिहास बनी साझेदारी

वैभव और यशस्वी जायसवाल के बीच हुई 166 रनों की साझेदारी राजस्थान रॉयल्स के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल (155 रन, 2022) के नाम था।

करियर की दमदार शुरुआत

वैभव ने आईपीएल करियर की शुरुआत शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का मारकर की थी। अब तक खेले तीन मैचों में उनके 151 रन हैं, औसत 75.50 और स्ट्राइक रेट 222.05 है। बिहार में जन्मे वैभव ने 12 साल और 284 दिन की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने इंडिया U-19 टीम की ओर से भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था और अंडर-19 एशिया कप में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

मैच का सारांश

गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209/4 रन बनाए, जिसमें शुभमन गिल (84 रन) और जोस बटलर (50* रन) की अहम भूमिका रही। राजस्थान के लिए माहिश तीक्षणा ने बढ़िया गेंदबाज़ी की और 2 विकेट झटके। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: indian premier league, Vaibhav Suryavanshi, youngest t20 centurion, second fastest IPL century, cricket record, Sachin Tendulkar, Yusuf Pathan, Yuvraj Singh, Shikhar Dhawan, Yashasvi Jaiswal, RR vs GT
OUTLOOK 29 April, 2025
Advertisement