IPL 2018: मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 13 रनों से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन का 37वां मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मुंबई इंडियंस से मिले 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स 13 रन पीछे रह गई।
आखिरी ओवर में 23 रन चाहिए थे। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन वो इसे जीत में तब्दील नहीं कर सके। इस तरह रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस अभी भी मुकाबले में बनी हुई है।
28 के स्कोर पर ओपनर लौटे पविलियन
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम की शुरुआत पहले दो ओवरों तक जबरदस्त रही, लेकिन तीसरे ओवर की अंतिम और चौथे ओवर की पहली गेंद पर विकेट गिरने के बाद स्कोर 28 पर 2 विकेट हो गया। मिशेल मैकलेनगन ने क्रिस लिन (17) को बुमराह के हाथों कैच कराया, जबकि शुभमन गिल (7) हार्दिक पंड्या की गेंद पर क्रुणाल के हाथों लपके गए।
28 के स्कोर पर ओपनर लौटे पविलियन
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम की शुरुआत पहले दो ओवरों तक जबरदस्त रही, लेकिन तीसरे ओवर की अंतिम और चौथे ओवर की पहली गेंद पर विकेट गिरने के बाद स्कोर 28 पर 2 विकेट हो गया। मिशेल मैकलेनगन ने क्रिस लिन (17) को बुमराह के हाथों कैच कराया, जबकि शुभमन गिल (7) हार्दिक पंड्या की गेंद पर क्रुणाल के हाथों लपके गए।
रॉबिन उथप्पा के 4000 रन पूरे
दो विकेट 28 रन पर गिरने के बाद उथप्पा और नीतीश राणा ने आक्रमण की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि, नए बल्लेबाज रोबिन उथप्पा को 4 रनों के निजी स्कोर पर तब जीवनदान मिला, जब हार्दिक पंड्या की गेंद पर मयंक मार्कंडेय ने आसान कैच छोड़ दिया। इसका फायदा भी उन्होंने खूब उठाया। उथप्पा ने अपनी पारी के दौरान 8वें ओवर में मयंक मार्कंडेय को छक्का लगाकर IPL करियर के 4000 रन पूरे किए।
उन्होंने 12वें ओवर में बेन कटिंग को हैटट्रिक चौके लगाकर 32 गेंदों में इस सीजन की पहली फिफ्टी पूरी की। उन्हें 13वें ओवर में मयंक मार्कंडेय ने 54 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया। उथप्पा ने 35 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके और नीतीश राणा के बीच तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। इसके अगले ही ओवर में 115 रनों के टीम स्कोर पर नीतीश राणा (27 गेंद, 31 रन, 3 चौके और 1 छक्का) का विकेट गिरा।
सूर्यकुमार-लुईस ने दी मजबूत शुरुआत
ओपनर सूर्यकुमार यादव और इविन लुईस ने मुंबई को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। उसके बाद लुईस 43 रन पर आउट हो गए। लुईस के जाने के बाद क्रीज पर आए कप्तान रोहित शर्मा भी ज्यादा देर नहीं टीक पाए और 11 रन पर आउट हो गए। क्रुणाल पंड्या ने भी 11 रन ही बनाए।
हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवरों में 20 गेंद पर तेजी से 35 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 1 छक्का लगाया। कोलकाता के सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट लिए।