आईपीएल 2020, KKR vs MI: रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी से मुंबई इंडियंस ने दर्ज की 49 रन से जीत
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) मैच में मुंबई इंडियंस ने अपनी पहली जीत दर्ज की है। इतना ही नहीं यूएई में भी यह टीम की पहली जीत है। इससे पहले यूएई में खेले छह मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। बुधवार को अबू धाबी में उसने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 49 रन से हरा दिया।
मुंबई इंडियंस (एमआई) ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर कप्तान रोहित शर्मा की धमाकेदार 80 रनों (54 गेंद) की पारी की मदद से पांच विकेट पर 195 रन बनाए। इसके बाद उसके गेंदबाजों ने सधा हुआ प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट पर 149 के स्कोर पर रोक दिया।
ऐसी रही केकेआर की पारी
केकेआर की टीम धीमी रही। ट्रेंट बोल्ट ने पहला ओवर मेडिन फेंक कर कोलकाता पर दबाव बना दिया। पारी के तीसरे ओवर में उन्होंने शुभमन गिल के रूप में पहला झटका दिया। गिल सात रन बनाकर पोलार्ड के हाथों कैच आउट हुए। गिल ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वह पोलार्ड ने शानदार कैच पकड़ कर उनकी पारी का अंत किया।
संक्षिप्त स्कोर
मुंबई इंडियंस: 20 ओवर में 195/5 (रोहित शर्मा 80), सूर्यकुमार यादव (47); शिवम मावी 2/32)।
कोलकाता नाइट राइडर्स: 20 ओवर में 146/9 (पैट कमिंस 33, दिनेश कार्तिक 30; ट्रेंट बोल्ट 2/30, जसप्रीत बुमराह 2/32)।