Advertisement
25 April 2015

आईपीएलः पंजाब पर जीत के बाद सुपरकिंग्स फिर शिखर पर

पीटीआई


अपनी सूझबूझ के लिए चर्चित चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह ने जब टाॅस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया तभी लगने लगा था कि आज वह फिर कोई बड़ा धमाका करने वाले हैं। बल्लेबाजी करने उतरी स्मिथ (26) और मैकुलम (66) की जोड़ी के दम पर टीम ने पंजाब को 193 रनों का पहाड़-सा लक्ष्य दिया तो दबाव में विपक्षी टीम सौ रन भी नहीं बना पाई और चेन्नई को 97 रन से जीत मिली।
चेन्नई की ओर से सलामी जोड़ी के अलावा सभी बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरने में सहयोग किया। रैना (29), धोनी (41) और जडेजा (18) ने स्कोर तीन विकेट पर 192 रन तक पहुंचा दिया। पंजाब की ओर से सिर्फ अनुरीत सिंह और अक्षर पटेल को ही विकेट मिल पाया। सभी गेंदबाज आठ रन से अधिक का औसत देते हुए महंगे साबित हुए।
पंजाब की ओर से सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (34) ही थोड़ा बहुत चल पाए। इसके बाद मार्श (10), रिद्धिमान साहा (15) और अनुरीत सिंह ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा (22 रन देकर तीन विकेट), अश्विन (14 रन देकर दो विकेट) और आशीष नेहरा (16 रन देकर दो विकेट) लेने वाले सफल गेंदबाज बने। इस प्रकार चेन्नई सुपरकिंग्स छह में से पांच मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मैकुलम, स्मिथ, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, आर. एस. अश्विन
OUTLOOK 25 April, 2015
Advertisement