Advertisement
08 April 2016

अदालत से राहत, कल धोनी के धुरंधरों से भिड़ेंगे रोहित के बांकुड़े

अदालत ने कल आईपीएल के पहले मैच के आयोजन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। महाराष्ट के अधिकांश हिस्सों में सूखे के प्रकोप के कारण इस पर रोक की मांग की गई थी। आईपीएल की दो कामयाब टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स दो साल के लिये निलंबित है। उनकी जगह दो नई टीमों पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लायंस ने ली है। आरपीएसजी ग्रुप की सुपरजाइंट्स के पास आईपीएल के सबसे कामयाब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग हैं।

दूसरी ओर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के पास रिकी पोंटिंग जैसा कोच है और वानखेड़े स्टेडियम उसका अभेद्य किला रहा है। पिछले साल शुरुआती चार मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने शानदार वापसी की थी।

पिछले साल मुंबई की कामयाबी की रीढ रहे लैंडल सिमंस ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में यादगार पारी खेलकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई थी। सिमंस और शर्मा के अलावा मुंबई के पास अंबाती रायुडू, इंग्लैंड के जोस बटलर, न्यूजीलैंड के कोरे एंडरसन, वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और भारत के नये स्टार हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी हैं।

Advertisement

मुंबई इंडियंस को घायल तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की कमी खलेगी जो चोट के कारण लीग के पहले हाफ में बाहर रहेंगे। जसप्रीत बुमरा गेंदबाजी में एंडरसन, टिम साउदी, मिशेल मैक्लीनागन और मर्चेंट डी लांगे का साथ देंगे। स्पिन में मुंबई की कमान हरभजन सिंह के हाथ में होगी। टी20 विश्व कप में अंतिम एकादश से बाहर रहे हरभजन का इरादा धोनी एंड कंपनी के खिलाफ अपनी उपयोगिता साबित करने का होगा।

दूसरी ओर सुपरजाइंट्स के पास अजिंक्य रहाणे, केविन पीटरसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्शल और फाफ डु प्लेसिस जैसे सितारे हैं। उसके पास एल्बी मोर्कल और इरफान पठान जैसे हरफनमौला और गेंदबाजी में ईशांत शर्मा तथा आर अश्विन हैं। आस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा भी अश्विन का साथ देने के लिये हैं।

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष और व्यवसाय प्रमुख (खेल) प्रसन्ना कृष्णन ने कहा , पिछली बार टीएएम रेटिंग के तहत आईपीएल दर्शक संख्या 20 करोड़ थी जिसमें सिर्फ शहरी दर्शक शामिल थे। इस बार ग्रामीण दर्शकों को भी शामिल किया गया है जिससे दर्शक संख्या 50 करोड़ पार कर सकती है। नौ अप्रैल से 29 मई तक होने वाले आईपीएल में आठ टीमें करीब 60 मैच खेलेंगे।

सोनी ने यह भी कहा कि आईपीएल के नौवे सत्र से प्रसारण से राजस्व में 15 से 20 फीसदी इजाफा होने की उम्मीद है। आईपीएल की हिन्दी कमेंटी सोनी मैक्स और सोनी सिक्स पर प्रसारित होगी जबकि सोनी सिक्स पर तमिल, तेलुगू और बंगाली में भी कमेंटी होगी। अंग्रेजी में कमेंटी सोनी ईएसपीएन और ईएसपीएल एचडी चैनलों पर होगी।

टीमें : राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स :एम एस धोनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, केविन पीटरसन, फाफ डु प्लेसिस, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, जसकरण सिंह, आर अश्विन, अंकित शर्मा, एल्बी मोर्कल, इरफान पठान, ईशांत शर्मा, ईश्वर पांडे, तिसारा परेरा, सौरभ तिवारी, आर पी सिंह, रजत भाटिया, अंकुश बैंस , बाबा अपराजित, मुरूगन अश्विन, अशोक डिंडा, दीपक चहार, स्काट बोलैंड, पीटर हैंड्सकाम्ब, एडम जाम्पा।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), लैंडल सिमंस, पार्थिव पटेल, कीरोन पोलार्ड, अंबाती रायुडू, हार्दिक पंड्या, हरभजन सिंह, कोरे एंडरसन, मिशेल मैक्लीनागन, जोस बटलर, उन्मुक्त चंद, मर्चेंट डी लांगे, सिद्धेश लाड, जसप्रीत बुमरा, श्रेयस गोपाल, टिम साउदी, जगदीशा सुचित, आर विनय कुमार, कृणाल पंड्या, नत्थु सिंह, अक्षय वखारे, नितिश राणा, जितेश शर्मा, किशोर कामथ, दीपक पूनिया।

मैच का समय : रात आठ बजे से।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: IPL 9, MS Dhoni, Rohit Sharma, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट‍स, मुंबई इंडियंस, आरपीएसजी ग्रुप
OUTLOOK 08 April, 2016
Advertisement