Advertisement
20 May 2017

आईपीएल के फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस, पुणे से होगा मुकाबला

शुक्रवार को बेंगलुरु में खेले गए दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता नाइटराइडर्स को छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रविवार को फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के बीच होगा।

आज हुए मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। करण शर्मा और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के बदौलत केकेआर की पूरी टीम 18.5 ओवरों में 107 रन पर आउट हो गई। मुंबई के लिए करण शर्मा ने 16 रन देकर चार और बुमराह ने सात रन देकर तीन विकेट लिए। केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही। उसकी आधी टीम सातवें ओवर में सिर्फ 31 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। कप्तान गौतम गंभीर सिर्फ 12 रन बना सके इसके बाद सूर्यकुमार यादव (31)  और ईशांक जग्गी (28)  ने छठे ओवर के लिये 56 रन की साझेदारी की। मुंबई की तरफ से मिचेल जॉनसन ने दो और लसिथ मलिंगा ने एक विकेट लिया। 

जवाब में मुंबई ने महज 14.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने 30 गेंद में शानदार 45 रन बनाए, जिसमें आठ चौके शामिल थे। कप्तान रोहित शर्मा ने भी 26 रन बनाए। करण शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 20 May, 2017
Advertisement