इशांत शर्मा पर मैच फीस का 65% जुर्माना
इशांत पर दोनों बार खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़े आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.1.7 के लेवल एक के उल्लंघन का आरोप लगा जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान एेसी भाषा या इशारे के इस्तेमाल से संबंधित है जिससे आउट होने वाला बल्लेबाज अपमानित महसूस करे या जिसके कारण उसे आक्रामक प्रतिक्रिया देने के लिए उकसाया जाए।
शर्मा पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना उस समय लगाया गया जब उन्होंने लाहिरू थिरिमाने को आउट होने के बाद उकसाया। तीन ओवर बाद उन्होंने दिनेश चांदीमल को भी उनके आउट होने पर उकसाया, जिसके लिए उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईसीसी की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
इशांत को दूसरे अपराध के लिए सजा देते हुए मैच रैफरी एंडी पाइक्राफ्ट ने कहा कि दूसरी घटना में और अधिक आक्रामक प्रकृति थी जो पहली घटना की तुलना में अधिक सजा की हकदार है।