Advertisement
26 March 2016

आसान नहीं है ऑस्ट्रेलिया से भारत की जीत

टूर्नामेंट से पहले खिताब की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम अभी तक तीनों मैचों में आशातीत प्रदर्शन नहीं कर सकी है। पहले मैच में उसे न्यूजीलैंड ने 47 रन से हराया जबकि दूसरे मैच में उसने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हराया। तीसरे मैच में अगर बांग्लादेशी बल्लेबाज गैर जिम्मेदाराना शाट्स नहीं खेलते और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दौड़ लगाकर एक स्टंप आउट नहीं करते तो भारत एक रन से नहीं जीतता।

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने मैच दर मैच अपने प्रदर्शन में सुधार किया है और कल पाकिस्तान को करो या मरो के मुकाबले में हराकर अपनी तैयारी पुख्ता कर ली है। जेम्स फाकनेर और शेन वाटसन का मानना है कि भारत को उसकी सरजमीं पर खेलना कड़ी चुनौती है लेकिन मेजबान टीम को भी पता है कि उसकी राह आसान नहीं है। भारत ने हालांकि जनवरी में ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर तीन मैचों की शृंखला में हराया था। उस समय हालांकि टीम अलग थी लेकिन यह मुकाबला भी काफी रोमांचक रहेगा।

भारत के सितारा बल्लेबाज अभी तक अपनी चमक नहीं बिखेर सके हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन से आक्रामक पारियों का इंतजार है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर काफी हद तक दारोमदार होगा लेकिन बाकियों को भी उम्दा प्रदर्शन करना होगा। सुरेश रैना ने बांग्लादेश के खिलाफ 30 रन बनाये लेकिन उन्हें और युवराज सिंह को अपनी क्षमता के अनुरूप खेलना होगा। युवराज पर अपने घरेलू मैदान पर खेलने का अतिरिक्त दबाव होगा।

Advertisement

गेंदबाजों खासकर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश के खिलाफ जसप्रीत बुमरा और हार्दिक पंड्या ने भी अच्छी गेंदबाजी की। मोहाली की पिच से ज्यादा टर्न नहीं मिलेगी लेकिन भारतीय स्पिनर कल के मैच में अहम भूमिका निभाएंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ फिरकी के जाल में फंसे भारतीय बल्लेबाजों को कल एडम जाम्पा का सामना करना होगा जिसने पिछले दो मैचों में अहम विकेट लेकर कप्तान स्टीवन स्मिथ का भरोसा जीता है।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की फील्डिंग भी उतनी चुस्त नहीं थी जिसमें सुधार करना होगा। उधर पाकिस्तान को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद है। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा बेहतरीन फार्म में हैं जबकि स्मिथ और शेन वाटसन ने भी कल अच्छा प्रदर्शन किया। वे एक मैच यहां खेल चुके हैं और हालात के अनुकूल खुद को ढाल लिया है। यह देखना होगा कि कल ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी का आगाज कौन करता है। ख्वाजा और वाटसन ने पहले दो मैचों में पारी की शुरुआत की। पाकिस्तान के खिलाफ ख्वाजा के साथ आरोन फिंच उतरे थे। खतरनाक डेविड वार्नर को नीचे उतारने की रणनीति अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कारगर साबित नहीं हुई है।

टीमें :

भारत:

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमरा, शिखर धवन, हरभजन सिंह , रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, पवन नेगी, आशीष नेहरा, हार्दिक पंड्या, अजिंक्य रहाणे।

ऑस्ट्रेलिया:

स्टीवन स्मिथ (कप्तान), शेन वाटसन, डेविड वार्नर, एश्टोन एगर, जेम्स फाकनेर, जान हेस्टिंग्स, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, एंडयू टाये, एडम जाम्पा, पीटर नेविल, मिशेल मार्श, जोश हेजलवुड, आरोन फिंच, नाथन कूल्टर नाइल।

मैच का समय : शाम 7 . 30 बजे से।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत, ऑस्ट्रेलिया, टी-20 विश्व कप, Semi Final, MS Dhoni, Stewen Smith, James Falkner
OUTLOOK 26 March, 2016
Advertisement