Advertisement
27 October 2016

यह प्रवाह से भरी पारी नहीं थी : गुप्टिल

PTI

गुप्टिल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,  यह पारी उतनी प्रवाहमयी नहीं थी जैसी मैं चाहता था लेकिन 72 रन बनाना वाकई कठिन था। उन्होंने कहा , शुरूआत में गेंद बल्ले पर अच्छी आ रही थी लेकिन बाद में गेंद नरम पड़ने पर खेलना मुश्किल हो गया और रन बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। मुझे खुशी है कि उस समय मैं टिककर खेल सका।

गुप्टिल ने अपनी 84 गेंद की पारी में 12 चौके लगाये और इंदौर की अपनी पारी के बराबर स्कोर किया। उन्होंने कहा कि यह उनकी शैली है। उन्होंने कहा,  मैं पिछले 18 महीने में ऐसे ही खेला हूं। मुझे मौका मिलने पर गेंद को पीटना पसंद है। मैने कठोर गेंद को पीटने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि इस जीत से उनकी टीम का आत्मविश्वास बढा है। उन्होंने कहा,  मोहाली में हुए मैच से मैने लय हासिल करनी शुरू की थी। मैं उतने प्रवाह के साथ नहीं खेल सका जितना चाहता था लेकिन यहां बल्लेबाजी वाकई कठिन थी। इस जीत से अगले मैच के लिए हमारा आत्मविश्वास बढेगा और हम बेहतर साझेदारियां करके बड़ा स्कोर बना सकेंगे।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Martin Guptill, New Zealand
OUTLOOK 27 October, 2016
Advertisement