Advertisement
23 October 2020

कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा, एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई

भारत को पहली बार अपनी कप्तानी में 1983 में विश्व विजेता बनाने वाले कपिल देव को दिल का दौरा पड़ा है और उन्हें राजधानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


रिपोर्टों के अनुसार कपिल को दिल का दौरा पड़ने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर उनके लाखों प्रशंसकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। कपिल की दिल्ली के एक अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई है।
        
फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर हैं।

कपिल की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। कपिल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 5248 रन और 434 विकेट दर्ज हैं। वनडे करियर में उन्होंने 3783 रन बनाने के साथ 253 विकेट भी झटके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कपिल देव, दिल का दौरा, हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती Kapil Dev, heart attack, hospitalized, क्रिकेट
OUTLOOK 23 October, 2020
Advertisement