Advertisement
17 October 2017

केरल हाईकोर्ट ने बरकरार रखा क्रिकेटर श्रीसंत का आजीवन प्रतिबंध

TWITTER

क्रिकेटर एस श्रीसंत की दोबारा क्रिकेट खेलने की संभावनाओं को झटका लगा है।

एएनआई के मुताबिक, बीसीसीआई की याचिका पर केरल हाईकोर्ट ने मंगलवार को 2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध बरकरार रखा है।

गौरतलब है कि 7 अगस्त 2017 को इस मामले पर हाईकोर्ट की एक सदस्यीय बेंच ने सुनवाई के दौरान बोर्ड की आलोचना करते हुए कहा था, बीसीसीआई इस बैन को सही ठहराने में विफल साबित हुई है। उसने कार्रवाई करते हुए सभी सबूतों पर ध्यान देने की बजाए सबूतों के सिर्फ एक छोटे से हिस्से को अपने फैसले का आधार बनाया है। इसके चलते बोर्ड की अनुशासनात्मक समिति प्रस्तुत सबूतों में सच तक नहीं पहुंच पाई।

Advertisement

 भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस फैसले के खिलाफ केरल उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। बीसीसीआई ने अपील में कहा है कि इस क्रिकेटर पर प्रतिबंध लगाने का फैसला उनके खिलाफ मिले सबूतों के आधार पर किया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kerala High Court, BCCI, S Sreesanth, lifetime ban
OUTLOOK 17 October, 2017
Advertisement