Advertisement
19 July 2016

कोहली एंड कंपनी को रिचर्ड्स से मिली अनमोल सलाह

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 21 से 25 जुलाई तक एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर खेला जायेगा। भारतीय क्रिकेटर कोहली, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय और केएल राहुल ने रिचर्ड्स के साथ तस्वीरें खिचवाई। कोहली ने ट्विटर पर लिखा , क्या यादगार पल था। महानतम सर विवियन रिचर्ड्स के साथ। उनसे अनमोल सलाह मिली। यादगार। धवन ने लिखा , ग्रेट सर विव रिचर्ड्स के साथ संक्षिप्त बातचीत में मजा आया। अभी भी बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं। केएल राहुल ने लिखा , मेरे भीतर का प्रशंसक जाग उठा। सर विव ने हमें सलाह दी। क्या लीजैंड हैं। बीसीसीआई ने भी इस मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर डाली। इस पर कहा,  द किंग विवियन रिचर्ड्स और प्रिंस विराट कोहली एंटीगा में एक साथ। इसमें कहा गया,  एक यादगार मुलाकात। सर विव रिचर्ड्स ने एंटीगा में टीम इंडिया के सदस्यों से मुलाकात की।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: वेस्टइंडीज, महान बल्लेबाज, विवियन रिचर्ड्स, एंटीगा, विराट कोहली, Antigua, Virat Kohli, words of gold, West Indies, batting legend, Vivian Richards
OUTLOOK 19 July, 2016
Advertisement