Advertisement
04 March 2021

भारत बनाम इंग्लैंड: बेन स्टोक्स से भिड़े कोहली, अंपायरों ने किया बीच-बचाव

PTI Photo

भारत और इंग्लैड के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले सेशन में कप्तान विराट कोहली और बेन स्टोक्स एक दूसरे से भिड़ गए। जिसके बाद बहस शांत करवाने के लिए अंपायरों ने आकर बीच-बचाव किया। टीम के दोनो ही खिलाड़ी एक दूसरे को मैच में हिदायत देने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

दरअसल, अहमदाबाद में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मैच के 13वें ओवर की पहली गेंद पर सिराज ने इंग्लैड के कप्तान जो रूट को आउट कर दिया था। रूट के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स बैटिंग के लिए उतरे। ओवर खत्म होने के बाद बेन स्टोक्स ने सिराज को कुछ कहा। जिसके बाद ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कोहली और स्टोक्स के बीच कहा सुनी देखने को मिली। वीडियो में दोनों के बीच देर तक बहस चली। बाद में अंपायर्स वीरेंद्र शर्मा और नितिन मेनन ने आकर मामले को शांत कराया।

कोहली और स्टोक्स के बहस का ये मामला नई बात नहीं है। अहमदाबाद के तीसरे टेस्ट मैच में भी कोहली और बेन स्टोक्स के बीच भिडंत हुई थी। मैच में इंग्लैड की पहली पारी में बेन स्टोक्स बैटिंग कर रहे थे और रविचंद्रन अश्विन बॉलिंग। जैसे ही अश्विन गेंद फेकने के लिए आगे आए तो स्टोक्स ने हाथ दिखाकर उसे रोक दिया। तभी कोहली स्टोक्स के पास आए और उन्हें मैच में समय बर्बाद नहीं करने की नसीहत दे दी। इससे पहले भी 2016 के मोहाली टेस्ट में भी दोनों के बीच बहस हो गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ind vs Eng, भारत और इंग्लैड के चौथे टेस्ट मैच, Ind vs Eng match, Kohli clashes with Ben Stokes, बेन स्टोक्स से भिड़े कोहली, कप्तान कोहली और बेन स्टोक्स
OUTLOOK 04 March, 2021
Advertisement