15 December 2016
वर्ष 2018 के इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट खेलना चाहते हैं कोहली
PTI
उन्होंने कहा, किसी भी टीम के लिये तैयारी बहुत अहम होती है। कोहली ने इंग्लैंड को छोड़कर पूरी दुनिया में रन जुटाये हैं, दो साल पहले उनके लिये इंग्लैंड का दौरा मुश्किल रहा था। उन्होंने इंग्लैंड में पांच टेस्ट खेले हैं जिसमें 13.40 के औसत से रन जुटाये हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 39 रन का रहा था। हालांकि 2014 के मुश्किल दौरे के बाद उन्होंने सभी प्रारूपों में तेजी से रन जोड़े हैं।
कोहली ने कहा, अगर मुझे इंग्लैंड दौरे से पहले मौका मिलता है तो यह शानदार होगा। मैं इसके बारे में सोच रहा था, ऐसा करने की कोशिश करूंगा। इसलिये हां, मैं वहां खेलना पसंद करूंगा।
भाषा