Advertisement
18 January 2017

कोहली ने महान कप्तान होने के संकेत दे दिये हैं: राहुल

google

राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्टीय मैच की पूर्व संध्या पर अपने कप्तान की तारीफों के पुल बांधे। मेजबान टीम तीन मैचों की सीरीज में।-0 से बढ़त बनाये है।

राहुल ने पत्रकारों से कहा, यह दिखता है कि कोहली ने हमारे सामने कैसे उदाहरण पेश किये हैं। उसने कई बार टीम के लिये शानदार प्रदर्शन किया है। हम उनका अनुकरण करते हैं और देखते हैं कि वह अपनी पारी कैसे आगे बढ़ाता है। वह मैदान पर किस तरह की उर्जा, उत्साह और जुनून दिखाता है। इसका असर हम सभी पर पड़ता है। हम उससे काफी कुछ सीखते हैं।

उन्होंने कहा, वह एेसा खिलाड़ी है जो सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर शानदार प्रदर्शन करने के बारे में नहीं सोचता बल्कि वह टीम को भी अपने साथ ले जाना चाहता है। वह हमें हमेशा रास्ता दिखाता है, अपने अनुभव साझा करता है। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विराट कोहली, केएल राहुल, कप्‍तान, क्रिकेट, cricket, virat kohli, captain, kl rahul
OUTLOOK 18 January, 2017
Advertisement