Advertisement
15 March 2017

कोहली का दावा पूरी तरह से बकवास है : स्मिथ

गूगल

बेंगलुरू में दूसरा टेस्ट विवादों में घिर गया था, जब स्मिथ अपने आउट होने के खिलाफ डीआरएस की अपील पर सलाह लेने के लिये ड्रेसिंग रूम की बालकनी की ओर देखते हुए पकड़े गये थे।

स्मिथ ने रांची में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मेरा मानना है कि वे पूरी तरह से गलत हैं। मैंने मैच से बाहर आने के बाद कहा था कि मैंने गलती की और यह मेरी ओर से की गयी गलती थी।

कोहली द्वारा लगाये गये उन आरोपों के बारे में, जिसमें भारतीय कप्तान ने कहा है कि आस्ट्रेलियाई कप्तान डीआरएस लेने पर फैसला लेते हुए पिछले मौकों पर भी ड्रेसिंग रूम से मदद लेता हुए दिखा था, उन्होंने कहा, हम लगातार ऐसा करते हैं, मेरी राय में यह पूरी तरह से बकवास है। मुझे लगता है कि वह अपना बयान देते हुए पूरी तरह गलत था।

Advertisement

इससे पहले मीडिया से बात करते हुए कोहली ने आगे बढ़ने पर जोर दिया लेकिन साथ ही इस बात पर भी कायम रहे कि बेंगलुरू टेस्ट के बाद उन्होंने जो कुछ भी कहा, उसका उन्हें कोई पछतावा नहीं है।

आईसीसी ने टेस्ट के बाद किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ कोई भी आरोप नहीं लगाये और मैच रैफरी रिची रिचर्डसन तीसरे टेस्ट से पहले दोनों कप्तानों को एक साथ लायेंगे।

स्मिथ ने कहा, शायद मैं कुछ सवाल पूछ पाऊंगा। हम देखेंगे कि उस समय मूड कैसा होगा। विराट निश्चित रूप से अपनी टिप्पणी पर कायम हैं। मुझे लगता है कि रिची सुनिश्चित करेंगे कि इस हफ्ते क्रिकेट विजयी हो।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Australian skipper, Steve Smith, rejected, Virat Kohli, DRS calls
OUTLOOK 15 March, 2017
Advertisement