कोलकाता ने चेन्नै को 7 विकेट से हराया
उथप्पा और रसेल ने ब्रेवो के दो ओवरों में 27 रन जबकि जडेजा के दो ओवरों में 25 रन ठोक डाले। 9.1 ओवर में 57 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद इन दोनों ने संभल कर खेला और आखिरी ओवरों में गेंदबाजों पर हावी होते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
पहले खेलते हुए चेन्नै सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राईड्स के सामने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 165 रन बनाए। नाइट राइडर्स की ओर से ब्रैड हॉग ने 29 रन देकर चार विकेट लिए जबकि आंद्रे रसेल को दो विकेट मिले।
सुपर किंग्स के लिए ब्रेंडन मैकुलम ने 32, फाफ डु प्लेसिस ने 20, डी. ब्रेवो ने 30, रवींद्र जडेजा ने 27 और पवन नेगी ने तेजी से 27 रन बनाए। एक समय सुपर किंग्स ने 72 रनों पर पांच अहम विकेट गंवा दिए थे लेकिन ब्रेवो तथा जडेजा ने छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़ते हुए स्थिति को सम्भालने का काम किया। मैकुलम ने अपनी 12 गेंदों की तूफानी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए।
ओपनर डी. स्मिथ ( 0 रन) नाकाम रहे। इसके अलावा सुरेश रैना (0 रन) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (1 रन) ने भी निराश किया। अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे नेगी ने 13 गेंदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया। जडेजा ने 30 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का तथा ब्रेवो ने 32 गेंदों पर चार चौके लगाए।
आपको बता दें कि पिछले मैच में सुपर किंग्स ने अपने घरेलू मैदान पर नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में दो रन से मात देने में सफल रहा था। इस मैच के लिए नाइट राइडर्स ने कोई बदलाव नहीं किया था लेकिन सुपर किंग्स ने पवन नेगी और रोनित मोरे को मौका दिया, जो अपना पहला आईपीएल मैच खेले।