Advertisement
09 March 2016

कोलकाता में हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच

आईसीसी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन बीसीसीआई के एक आला अधिकारी के अनुसार मोहाली और बेंगलूर की तुलना में कोलकाता में यह मैच होने की संभावना अधिक है। कल देर रात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धर्मशाला में होने वाले मैच को लेकर सुरक्षा आशंकाओं के कारण अपनी टीम की भारत रवानगी टाल दी।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘सुरक्षा की दृष्टि से कोलकाता इस मैच के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। प्रसारण की दृष्टि से भी यह बेहतर है क्योंकि प्रसारकों को महंगे किट अन्यत्र नहीं ले जाने पड़ेंगे।’

पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले भी पीसीबी और बीसीसीआई के बीच बैठक की मेजबानी को लेकर रुचि जताई थी जब मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ताओं के विरोध के कारण प्रस्तावित बातचीत नहीं हो सकी थी। आईसीसी कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तानी टीम कोलकाता में दो अभ्यास मैच (बंगाल के खिलाफ 12 मार्च और श्रीलंका के खिलाफ 14 मार्च) खेलेगी। इसके बाद मुख्य दौर में ग्रुप ए के क्वालीफायर से यहां 16 मार्च को खेलना है।

Advertisement

पाकिस्तानी टीम को आज देर शाम पहुंचकर 17 मार्च को धर्मशाला रवाना होना था लेकिन मैच वहां नहीं होने पर टीम 20 मार्च तक यहां रूकेगी और 22 मार्च को मोहाली रवाना होगी।

सुरक्षा दल के धर्मशाला दौरे के बाद पीसीबी सुरक्षा कारणों से वहां मैच नहीं खेलना चाहता। पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कहा था , हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मैच की पूरी सुरक्षा का वादा नहीं किया है और ना ही भारत सरकार से कोई आश्वासन मिला है। मौजूदा हालात में हम अपनी टीम को वहां खेलने की अनुमति कैसे दें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत, पाकिस्तान, धर्मशाला, कोलकाता, T-20 WC, Kolkata, , Dharamshala, Shaharyar Khan
OUTLOOK 09 March, 2016
Advertisement