Advertisement
21 June 2016

कुंबले, आमरे और राजपूत ने भारतीय कोच पद के लिये प्रस्तुति दी

गूगल

समिति ने एक होटल में भारतीय कोच के लिये साक्षात्कार लिये। कुंबले, आमरे और राजपूत ने पैनल के सामने साक्षात्कार दिये। पैनल में सौरव गांगुली,  वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर शामिल हैं। तेंदुलकर ने लंदन से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये इसमें हिस्सा लिया। बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले इन तीनों की मदद के लिये चयन प्रक्रिया के समन्वयक हैं। पता चला है कि भारतीय टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री विदेश में हैं और उनका वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये साक्षात्कार लिया जाएगा। बीसीसीआई ने कोच पद के लिये अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन दिया था जिसके लिये भारत और विदेशों से 57 लोगों ने आवेदन किया था। इनमें से केवल 21 आवेदनकर्ताओं को ही साक्षात्कार के लिये बुलाया गया। संभावना है कि समिति 22 जून तक अध्यक्ष को अपनी सिफारिश भेज देगी। बीसीसीआई को उम्मीद है कि 24 जून तक फैसला घोषित हो जाएगा और वह धर्मशाला में अपनी कार्यकारिणी की बैठक से इतर इसकी घोषणा कर देगा।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पूर्व भारतीय कप्तान, अनिल कुंबले, पूर्व क्रिकेटर, प्रवीण आमरे, लालचंद राजपूत, cricketers Pravin Amre, Lalchand Rajput, coach Sourav Ganguly, VVS Laxman, Sachin Tendulkar
OUTLOOK 21 June, 2016
Advertisement