Advertisement
05 July 2016

गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव नहीं : सिमंस

गूगल

खबरों के अनुसार यूएई में सितंबर में होने वाली श्रृंखला का तीसरा और अंतिम टेस्ट गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। स्थानीय मीडिया ने सिमंस के हवाले से कहा, यह हमारे लिए कड़ा होगा क्योंकि गेंद को परखने और यह देखने के लिए कि रात में क्या होता है यहां हमने दिन-रात्रि क्रिकेट ज्यादा नहीं खेला है। कैरेबियाई कोच ने कहा कि यह प्रशंसकों के लिए बेजोड़ अनुभव होगा लेकिन खिलाडि़यों की अपनी आशंकाएं हैं।

सिमंस ने कहा, खिलाडि़यों ने मुझसे कहा है कि दर्शकों के नजरिये से यह अच्छा होगा लेकिन उनमें से कई लोगों ने कहा है कि कई चीजें हैं जिन्हें सही करने की जरूरत है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड भी अगले साल घरेलू सरजमीं पर अपने पहले दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान को गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव मिलेगा क्योंकि उसे इस साल गाबा में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी दिन-रात्रि टेस्ट खेलना है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: West Indies, coach, Phil Simmons, day-night Test, pink ball वेस्टइंडीज, कोच, फिल सिमंस, दिन-रात्रि टेस्ट, गुलाबी गेंद
OUTLOOK 05 July, 2016
Advertisement