Advertisement
04 March 2017

चार से पांच माह में लागू हो जाएंगी लोढ़ा समिति की सिफारिशें: विनोद

google

राय ने कहा कि हम सुनिश्चित करना चाहते थे कि न्यायालय के फैसले के अनुसार जितना जल्द संभव हो ढांचा और प्रणाली लागू की जा सके। उन्होंने कहा कि जहां तक बीसीसीआई का सवाल है, हम एक ढांचा तैयार करेंगे, हम खातों का प्रारूप तैयार करेंगे और हम सुनिश्चित करेंगे कि कुछ प्रक्रिया तैयार की जाएं जिनके जरिये भविष्य में बीसीसीआई का संचालन सहज और लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुसार हो।

राय ने सिंगापुर के थिंक टैंक इंस्टीट्यूट आफ साउथ एशियन स्टडीज की दक्षिण एशिया पर अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के इतर कहा कि  यह लंबी प्रक्रिया नहीं होगी और समिति अधिक से अधिक चार से पांच महीने में इसे पूरा कर पाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी में भारत के पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक राय की अगुआई में बीसीसीआई के संचालन के लिए चार सदस्यीय पैनल नियुक्त किया था।

राय ने आश्वासन दिया कि बीसीसीआई के कैलेंडर के अनुसार ही क्रिकेट होता रहेगा। उन्होंने कहा कि हम यहां यह सुनिश्चित करने के लिए हैं कि लोढ़ा समिति की सिफारिशों को पूर्णत: लागू किया जाए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सुधारवादी कदमों के लागू होने के बाद जब तक लोकतांत्रिक तरीके से बीसीसीआई की अगली प्रबंधन समिति नहीं चुन ली जाती तब तक न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति काम करती रहेगी।

चार सदस्यीय समिति में राय के अलावा इतिहासविद रामचंद्र गुहा, आईडीएफसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी विक्रम लिमये और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना इडुल्जी शामिल हैं। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विनोद राय, लोढ़ा समिति, सिफारिशें, बीसीसीआई, संचालन, सुप्रीम कोर्ट
OUTLOOK 04 March, 2017
Advertisement