Advertisement
03 October 2016

लोढा समिति ने बैंकों से बीसीसीआई का वित्तीय भुगतान रोकने को कहा

पीटीआई फाइल फोटो

अपनी सिफारिशों का उल्लघंन किए जाने से लोढ़ा पैनल बीसीसीआई से काफी नाराज है। समिति ने बैंकों को लिखे पत्र में कहा, समिति को पता चला है कि बीसीसीआई की 30 सितंबर 2016 को हुई आपात कार्यकारी बैठक में कुछ फैसले लिए गए हैं जिसमें विभिन्न सदस्य संघों को काफी बड़ी राशि का वितरण किया गया है। यह पत्र बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी और कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी को भी भेजा गया है। समिति ने कहा, आप जानते हो कि समिति के 31-08-2016 को दिए गए निर्देश के अनुसार दिनचर्या के मामलों के अलावा भविष्य से संबंधित कोई भी फैसले नहीं लिए जा सकते। इस तरह की राशि का भुगतान करना दिनचर्या का काम नहीं है और वैसे भी इसकी कोई आकस्मिक जरूरत नहीं थी।

समिति ने कहा, आप यह भी जानते हो कि बीसीसीआई ने उच्चतम न्यायालय के फैसले और साथ ही इस समिति द्वारा तय की गई पहली समयसीमा का उल्लघंन किया है जिसमें फंड के वितरण की नीति 30-09-2016 तक गठित किया जाना शामिल है। इसके अनुसार, उच्चतम न्यायलय गुरूवार 6 अक्टूबर को स्थिति रिपोर्ट की सुनवाई करेगी, इसलिए आपको 31 अगस्त  के बाद बीसीसीआई द्वारा मंजूर या जारी किए गए किसी भी वित्तीय राशि के वितरण के लिए कदम नहीं उठाने का निर्देश दिया जाता है। इस निर्देश में किसी भी तरह का उल्लघंन उचित आदेश के लिए उच्चतम न्यायालय के समक्ष रखा जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जस्टिस लोढ़ा समिति, बीसीसीआई, उच्चतम न्यायालय, बैंक, वित्तीय फैसले, वित्तीय राशि, भुगतान, रोक, अजय शिर्के, राहुल जोहरी, अनिरूद्ध चौधरी, Justice Lodha Panel, BCCI, Supreme Court, Bank, Financial decision, Financial Amount, Disbursement, Halt, Ajay Shirke, Rahul Johari, An
OUTLOOK 03 October, 2016
Advertisement