Advertisement
04 August 2016

सौ से अधिक ओवर गंवाना भारी पड़ा : कोच कुंबले

PTI

कुंबले ने मैच ड्रा रहने के बाद कहा , हम यह मैच जीतना चाहते थे। हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाजों को इसका श्रेय देना होगा जिन्होंने उम्दा बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा , मंगलवार का दिन काफी अहम था क्योंकि हमने अच्छी लय बना ली थी और अगर हमें अधिक ओवर गेंदबाजी के लिये मिले होते तो हालात कुछ और होते। इस टेस्ट में सौ ओवर से अधिक नहीं फेंके जा सके लिहाजा यह सब मायने रखता है। आखिर में कैरेबियाई बल्लेबाजों को श्रेय दिया जाना चाहिये जिन्होंने उम्दा बल्लेबाजी की। चेज के बारे में उन्होंने कहा,  अपने दूसरे ही टेस्ट में इस तरह सारा दिन बल्लेबाजी करके मैच बचाना वाकई काबिले तारीफ है। चेज का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। उसने हमारे गेंदबाजों को दबाव में रखा जो काफी निराशाजनक था।

उन्होंने कहा,  उनके सभी गेंदबाजों ब्लैकवुड, जेसन होल्डर और शेन डोरिच सभी ने अच्छी पारियां खेली। हमें यह देखना होगा कि आखिरी पांच विकेट कैसे लेने हैं क्योंकि इस श्रृंखला में उनके आखिरी पांच बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया है। भारत ने पहली पारी में वेस्टइंडीज को सिर्फ 196 रन पर आउट कर दिया था जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी नौ विकेट पर 500 रन पर घोषित की थी। कुंबले ने कहा , आप मौसम के अनुमान पर फैसले नहीं ले सकते। तीसरे दिन बारिश होने की आशंका थी और चौथे दिन भी यह अनुमान लगाया गया था लेकिन आप इन भविष्यवाणियों के आधार पर रणनीति नहीं बना सकते। उन्होंने कहा , हम सिर्फ 160 रन की बढत पर पारी घोषित नहीं करना चाहते थे और हमारा मकसद और बल्लेबाजी करने का था। हमने अच्छी क्रिकेट खेली और दबाव बनाये रखा। सिर्फ आज लय खो दी और इसका श्रेय कैरेबियाई बल्लेबाजों को जाता है। भारतीय कोच ने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी टीम यह मैच जीतने की स्थिति में थी। उन्होंने कहा , हमें यह टेस्ट मैच जीतना चाहिये थे क्योंकि हम उस स्थिति में थे। कई बार विरोधी टीम साहसिक चुनौती देती है और इस मैच में यही हुआ।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अनिल कुंबले, वेस्टइंडीज, भारत
OUTLOOK 04 August, 2016
Advertisement