Advertisement
18 March 2017

महाराज के छह विकेट से दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराया

PTI

दक्षिण अफ्रीका ने इसके साथ ही तीन टेस्ट की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।

महाराज ने दूसरी पारी में 40 रन देकर छह विकेट चटकाए जिससे न्यूजीलैंड की टीम 171 रन पर ढेर हो गई। तेज गेंदबाज मोर्कल ने इससे पहले मेजबान टीम के शीर्ष क्रम को ध्वस्त करते हुए 50 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

दक्षिण अफ्रीका को 81 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 25 ओवर में दो विकेट पर 83 रन बनाकर हासिल कर लिया। हाशिम अमला ने नाबाद 38 जबकि जेपी डुमिनी ने नाबाद 15 रन बनाए। टीम ने लक्ष्य का पीछा करने के दौरान दोनों सलामी बल्लेबाजों स्टीफन कुक (11) और डीन एल्गर (17) के विकेट गंवाए।

Advertisement

न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 63 . 2 ओवर ही टिक सकी। सलामी बल्लेबाज जीत रावल ने सर्वाधिक 80 रन बनाए और बीजे वाटलिंग (29) के साथ छठे विकेट के लिए 65 रन भी जोड़े। इन दोनों के अलावा नील ब्रूम (20) ही 20 रन के आंकड़े तक पहुंच पाए। रावल के आउट होने के साथ न्यूजीलैंड ने अंतिम पांच विकेट 16 रन पर गंवाए। यह रावल का शीर्ष टेस्ट स्कोर है। इससे पहले पिछले साल नवंबर में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो बार 55 रन की पारी खेली थी।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरूआत नौ विकेट पर 349 रन से की। मोर्कल (40) ने वर्नन फिलेंडर (नाबाद 37) के साथ 10वें विकेट की रिकार्ड साझेदारी करके टीम का स्कोर 359 रन तक पहुंचाया। दोनों ने 10वें विकेट के लिए 57 रन जोड़े।

जीतन पटेल ने मोर्कल को बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत किया।

मोर्कल ने इसके बाद गेंद से न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया। उन्होंने खराब फार्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज टाम लैथम (06) को पवेलियन भेजने के बाद कप्तान केन विलियमसन (01) और नील ब्रूम (20) की पारी का अंत भी किया। तीनों ने विकेट के पीछे कैच थमाया। विलियमसन ने मैच में सिर्फ तीन रन बनाए जो उनके 60 टेस्ट में उनका सबसे खराब प्रदर्शन है जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में बल्लेबाजी की।

बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज (26 रन पर दो विकेट) ने पहली पारी में शतक जड़ने वाले हेनरी निकोल्स (07) को बोल्ड किया जबकि जिमी नीशाम (04) को कप्तान फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच कराके न्यूजीलैंड का स्कोर 90 रन पर पांच विकेट किया।

रावल 53 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब जेपी डुमिनी ने गली में उनका कैच छोड़ा। इसके बाद 67 रन के स्कोर पर डिकाक डुमिनी की गेंद पर उन्हें स्टंप नहीं कर पाए।

डिकाक ने हालांकि इसके बाद महाराज की गेंद पर कोई गलती नहीं करते हुए रावल को स्टंप किया। उन्होंने 174 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके मारे।

एएफपी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: South Africa, captain, Faf du Plessis, hailed, "impossible" victory, second Test, New Zealand, Keshav Maharaj, career best, six wickets
OUTLOOK 18 March, 2017
Advertisement