Advertisement
02 September 2019

मलिंगा ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, बने टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके 74 टी-20 में 99 विकेट हो गए हैं। इसके पहले कि मलिंगा अपनी इस ऐतिहासिक उपलब्धि की खुशी बना पाते गम का साया लंकाई ड्रेसिंग रूम और पल्लेकल के मैदान में फैल चुका था, क्योंकि रॉस टेलर और कॉलिन डी ग्रैंडहोम की उम्दा पारियां श्रीलंका को पहले टी-20 में पांच विकेट से मात देने के लिए काफी थी।

2006 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था पहला टी-20

36 साल के मलिंगा ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी-20 खेला था। उन्होंने टेस्ट से 2011 और वनडे से इस साल जुलाई में संन्यास लिया था। मलिंगा के नाम 30 टेस्ट में 101 और 226 वनडे में 338 विकेट हैं। वे टी-20 में एक बार चार और एक बार पांच विकेट ले चुके हैं। लसिंथ मलिंगा ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा। अफरीदी ने 99 मैच में 98 विकेट लिए थे। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (88 विकेट), पाकिस्तान के उमर गुल (85) और सईद अजमल (85) शीर्ष पांच में शामिल हैं।

Advertisement

कोई भारतीय गेंदबाज नहीं है आस-पास

शीर्ष पांच तो छोड़िए कोई भारतीय गेंदबाज शीर्ष-10 या 20 खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं। भारत के लिए सर्वाधिक टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में आर अश्विन का नंबर सबसे पहले आता है। दुनिया में 22वें क्रम पर आने वाले अश्विन लंबे समय से टी-20 से बाहर हैं। उनके नाम 46 मुकाबलों में 52 विकेट हैं, जो टॉप में चल रहे मलिंगा से 47 विकेट कम हैं।

ऐसा रहा मैच

इससे पहले बारिश के कारण देर से शुरू हुए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस की अर्धशतकीय (53 गेंदों में 79 रन) पारी के बूते स्कोरबोर्ड पर निर्धारित 20 ओवर्स में 174/4 रन बनाए। 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने खराब शुरुआत से उबरते हुए रॉस टेलर (48) और ग्रैंडहोम (44) के बीच चौथे विकेट की 79 रन की साझेदारी की बदौलत 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 175 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस तरह तीन मैच की श्रृंखला में कीवी टीम के पास अब 1-0 की बढ़त आ चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Malinga, T20 International, highest, wicket taker
OUTLOOK 02 September, 2019
Advertisement