24 March 2017
मनोहर ने आईसीसी अध्यक्ष पद से हटने का फैसला टाला
आईसीसी बोर्ड प्रस्ताव के बाद यह फैसला आया जब उनसे पद पर बने रहने का अनुरोध किया गया जिसका इस हफ्ते के शुरू में बहुमत से समर्थन किया गया।
मनोहर के लिये दिखे शानदार समर्थन में बोर्ड ने उनसे अपना इस्तीफा वापस लेने के लिये कहा या फिर इसे कम से कम तब तक टालने के लिये कहा जब तक शासन और वित्तीय ढांचे के पुन:र्गठन से संबंधित मौजूदा प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती।
इस फैसले पर प्रतिक्रिया करते हुए मनोहर ने कहा, मैं निदेशकों द्वारा व्यक्त की गयी भावनाओं और उन्होंने मुभुा पर जो भरोसा दिखाया है, उसका सम्मान करता हूं। हालांकि इसके संदर्भ में निजी कारणों से मेरे इस पद से हटने का फैसला नहीं बदला है, मैं तब तक अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिये तैयार हूं जब तक प्रस्ताव के अंतर्गत जिम्मेदारियां पूरी नहीं हो जाती। (एजेंसी)