Advertisement
26 December 2018

मेलबर्न टेस्ट में दिखा भारतीय बल्‍लेबाजों का दम, पहले दिन का स्‍कोर 215/2

TWITTER

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेेबाजों ने दम दिखाया। भारत ने 89 ओवर में दो विकेट गंवाकर 215 रन बनाए हैं। अपना पहला मैच खेल रहे मयंक अग्रवाल ने 76 रन की दमदार पारी खेली। जबकि दिन का खेल खत्म होने के वक्त चेतेश्वेर पुजारा 68 रन और कप्तान कोहली 47 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं भारत ने आज मयंक और हनुमा विहारी के रूप में दो विकेट गंवाए हैं और ये विकेट पैट कमिंस ने अपने नाम किए।

टेस्ट डेब्यू में अर्धशतक जमाने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज

मयंक अग्रवाल ने अपना अर्धशतक 95 गेंदों में पूरा किया। वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू  के साथ अर्धशतक जमाने वाले भारत के सातवें बल्लेबाज बन गए। मयंक से पहले शिखर धवन (187), पृथ्वीं शॉ(134), केसी इब्राहिम (85), गावस्कर (65), अरूण लाल (63) और दिलावर हुसैन (59) ऐसा कर चुके हैं।

Advertisement

जबकि मयंक और हुनमा विहारी के बीच पहले विकेट के लिए 18.5 ओवर में 40 रन की साझेदारी हुई। यह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में दिसंबर 2010 के बाद से भारत की सबसे बड़ी सलामी साझेदारी है। उस समय गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 29.3 ओवर तक साझेदारी की थी।

टीमें-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा

ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Melbourne test, india vs australia, day 1, india's score 215, pujara and kohli
OUTLOOK 26 December, 2018
Advertisement