Advertisement
10 March 2017

मिशेल स्टार्क पैर में फ्रैक्चर के कारण भारतीय दौरे से बाहर

गूगल

स्टार्क शुरूआती दो टेस्ट में गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी रहे थे, उन्होंने पुणे में टर्निंग पिच पर महत्वपूर्ण अर्धशतक जमाने के अलावा पांच विकेट झटके थे।

टीम के फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बीकले ने कहा, मिशेल को बेंगलुरू में दूसरे टेस्ट के दौरान दांये पैर में कुछ दर्द महसूस हुआ जो दुर्भाग्य से टेस्ट के बाद कुछ दिन के बाद भी खत्म नहीं हुआ जिसकी हमने उम्मीद की थी।

उन्होंने कहा, हमने बेंगलुरू में आज सुबह उसके पैर का स्कैन कराने का फैसला किया और दुर्भाग्य से इसमें स्ट्रेस फ्रैक्चर का खुलासा हुआ। बीकले ने कहा, इसका मतलब है कि मिशेल भारत के बचे हुए दौरे में उपलब्ध नहीं हो पायेगा और अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करने के लिये आस्ट्रेलिया में अपने घर चला जायेगा।

Advertisement

चोटिल खिलाडि़यों की सूची में अब स्टार्क का नाम भी जुड़ गया क्योंकि आल राउंडर मिशेल मार्श भी कंधे की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर थे।

स्टार्क की जगह टीम के किस खिलाड़ी को शामिल किया जायेगा, इसकी घोषणा नहीं की गयी है लेकिन जैक्सन बर्ड टीम में रिजर्व तेज गेंदबाज हैं।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बयान में कहा, राष्ट्रीय चयन पैनल उनकी जगह शामिल किये जाने वाले खिलाड़ी की घोषणा करेगा। दूसरे मैच में भारत के जीत दर्ज करने के बाद चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर चल रही है। तीसरा टेस्ट 16 मार्च से रांची में शुरू होगा।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Australia, pacer, Mitchell Starc, stress fracture
OUTLOOK 10 March, 2017
Advertisement