Advertisement
02 November 2015

हरभजन के रिसेप्शन में मोदी, क्रिकेटर और बालीवुड सितारे

मोदी देर से पहुंचे और जाने से पहले उन्होंने हरभजन और उनकी पत्नी गीता बसरा को आशीर्वाद दिया। इस दौरान वह समारोह में मौजूद कुछ हाई प्रोफाइल मेहमानों से बात करते हुए भी दिखे। आयोजन स्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाले लोगों में भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान और हरभजन के साथी स्पिनर अनिल कुंबले और उनकी पत्नी शामिल रहे। पंजाब पुलिस के पूर्व महानिदेशक और प्रतिबंधित भारतीय हाकी महासंघ के अध्यक्ष रहे केपीएस गिल भी कार्यक्रम में पहुंचे।

रिसेप्शन में भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और उनकी पत्नी, रविचंद्रन अश्विन और उनके पिता, भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री और इंडियन प्रीमियर लीग के आयुक्त तथा कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला और उनकी पत्नी, तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव भी पहुंचे। विराट कोहली और युवराज सिंह जैसे भारतीय क्रिकेटरों के अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे बालीवुड सेलीब्रिटीज का नाम भी मेहमानों की सूची में था। युवराज सिंह ने हरभजन के रिसेप्शन में आने के लिए अपनी रणजी टाफी टीम पंजाब से ब्रेक लिया है।

हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले वीरेंद्र सहवाग के भी यहां पहुंचने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार इस समारोह में 1000 से अधिक मेहमानों ने शिरकत की। हरभजन सिंह ने पिछले गुरूवार को जालंधर के एक गुरुद्वारे में लंबे समय से अपनी प्रेमिका रही गीता बसरा से विवाह किया था। विवाह में कुछ करीबी रिश्तेदारों और मित्रों ने हिस्सा लिया था जिसमें महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि भी शामिल थे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Narendra Modi, Harbhajan Singh, Amitabh Bachhan, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, केपीएस गिल, रवि शास्त्री,
OUTLOOK 02 November, 2015
Advertisement