Advertisement
17 November 2023

विश्व कप की अपार सफलता के बीच मोहम्मद शमी का बयान, कहा अनुशासन से मिल रही है कामयाबी

क्रिकेट विश्व कप 2023 अपने चरम पर पहुंच गया है। सभी की निगाहें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में होने वाले विश्व कप फाइनल पर हैं। भारत ने विश्व कप में अजेय प्रदर्शन करते हुए अपने सभी 10 मैच जीते हैं। इस असाधारण प्रदर्शन में बड़ा योगदान मोहम्मद शमी की गेंदबाजी का रहा है। मोहम्मद शमी इस विश्व कप में तीन बार पांच विकेट से अधिक ले चुके हैं।अपने प्रदर्शन के बारे में मोहम्मद शमी में टिप्पणी की है।

भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि उनकी गेंदबाजी में कुछ भी असाधारण नहीं है। वह सिर्फ ‘स्टंप टू स्टंप’ लेंथ में गेंदबाजी करने पर ध्यान लगाते हैं ताकि विकेट मिल सकें। उन्हें कामयाबी सिर्फ अनुशासन से मिली है। 

शमी इस विश्व कप में अभी तक भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। छह मैचों में 5.01 की इकोनोमी से 23 विकेट झटक चुके हैंजिसमें एक बार चार विकेट लेना और तीन बार पांच या इससे अधिक विकेट लेना शामिल है। मुंबई में मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने सात विकेट लिये।

Advertisement

शमी ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मैं हमेशा हालात देखता हूं कि पिच और गेंद किस तरह बर्ताव कर रही है कि गेंद स्विंग ले रही है या नहीं। ’’उन्होंने कहा, ‘‘अगर गेंद स्विंग नहीं ले रही होती तो मैं ‘स्टंप टू स्टंप’ गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं और गेंद को ऐसी जगह डालने का प्रयास करता हूं कि यह बल्लेबाज के ड्राइव करने के समय बल्ले का किनारा छू सके।"

शमी विश्व कप के पहले चार मैच में अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे और आल राउंडर हार्दिक पंड्या के बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ही अंतिम एकादश में जगह बना सके। इसके बाद से शमी अपनी गति और सीम से अद्भुत रहे हैं, वह हर हालत में गेंद को मूव कर पा रहे हैं।

पूर्व भारतीय मुख्य कोच कोच रवि शास्त्री का भी मानना है कि शमी रविवार को अहमदाबाद में आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में अहम भूमिका निभायेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mohammad Shami, Mohammad Shami excellent performance, cricket world cup 2023, discipline is key to success for Mohammad Shami,
OUTLOOK 17 November, 2023
Advertisement