Advertisement
26 September 2018

अंपायरों की गलती पर धोनी ने कसा तंज, कहा- मैं जुर्माना नहीं भरना चाहता

File Photo

एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच दुबई में मैच टाई पर छूटा। मैच में अंपायरों की गलतियों पर अपने अंदाज में तंज कसते हुए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह इस बारे में टिप्पणी करके जुर्माना नहीं भरना चाहते हैं। मैदानी अंपायरों वेस्टइंडीज के ग्रेगरी ब्रेथवेट और बांग्लादेश के अनीसुर रहमान ने धोनी और दिनेश कार्तिक को ‘लेग बिफोर विकेट’ (एलबीडब्ल्यू) आउट दिया। टीवी रीप्ले से हालांकि साफ लग रहा था कि दोनों अवसरों पर गेंद विकेट पर नहीं लग रही थी।

धोनी को कामचलाऊ ऑफ स्पिनर जावेद अहमदी ने आउट किया और तब लग रहा था कि गेंद स्टंप के ऊपर से जा रही है। कार्तिक को मोहम्मद नबी की गेंद पर पगबाधा आउट देना तो सबसे बड़ी गलती थी क्योंकि तब गेंद लेग स्टंप से काफी बाहर जा रही थी।

केदार जाधव भी दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हुए और भारत 253 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 252 रन पर आउट हो गया और मैच टाई पर छूटा।

Advertisement

धोनी ने इस अंदाज में कसा तंज

इस मैच में टीम की अगुअाई कर रहे धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘एक दो खिलाड़ी रन आउट हो गए और कुछ अन्य चीजें हैं जिन पर हम बात नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसके लिए मैं जुर्माना नहीं भरना चाहता हूं।’

अंपायर्स के फैसले की सार्वजनिक आलोचना करने पर आईसीसी जुर्माना लगा सकती है और इसलिए धोनी ने टिप्पणी करने में सतर्कता बरती। उन्होंने हालांकि अफगानिस्तान की तारीफ की।

धोनी ने कहा, ‘उनके (अफगानिस्तान) क्रिकेट में बहुत सुधार हुआ है। एशिया कप में जिस तरह से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है वह तारीफ के काबिल है और हमने उनके क्रिकेट का लुत्फ उठाया। इस टीम ने हर विभाग में सुधार किया है।’

धोनी ने कहा, ‘उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। विकेट बाद में धीमा हो गया था लेकिन उन्होंने पूरे मैच में अच्छी गेंदबाजी की और उनका क्षेत्ररक्षण भी अच्छा था।’

धोनी बतौर कप्तान 200वां वनडे खेल रहे थे और उन्होंने 696 दिनों बाद टीम की कमान संभाली थी। इस मैच में टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: MS dhoni, india vs afghanistan, asia cup, tie
OUTLOOK 26 September, 2018
Advertisement