19 August 2016
कोहली सभी प्रारूपों में अच्छा कप्तान साबित होगा : धोनी
PTI
उन्होंने कहा, इसलिए मेरा मानना है कि वह हमेशा खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करता है चाहे वह फिटनेस हो, खेल की समझ हो या अपनी रणनीति को अंजाम देना हो। मेरा मानना है कि इससे वह विशेष बन जाता है। धोनी ने कहा, इसके बाद बात आती है कि आप अपनी टीम की अगुवाई कैसे करते हो तो उसे आरसीबी (रायल चैलेंजर्स बेंगलूरु) की अगुवाई करने का अनुभव है और वह पिछले एक साल से अधिक समय से टेस्ट कप्तान है तो मुझे लगता है कि उसने खुद को अच्छी तरह से तैयार किया है। उसने बहुत अच्छी भूमिका निभायी है और टीमों की कप्तानी के संदर्भ में उसका भविष्य उज्ज्वल है।
धोनी वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका में 27 और 28 अगस्त को होने वाले दो टी20 अंतरराष्टीय मैचों से फिर से क्रिकेट मैदान पर दिखेंगे। वह इस कम अवधि की श्रृंखला और नये कोच अनिल कुंबले के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं।
एजेंसी