Advertisement
02 May 2015

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के मैच में राजस्थान रायल्स को आठ रन से हराया

पीटीआई

रायुडू के अर्धशतक की मदद से मुंबई ने खराब शुरूआत से उबरते हुए पांच विकेट पर 187 रन बनाये थे। जवाब में रायल्स 20 ओवर में सात विकेट पर 179 रन ही बना सके। संजू सैमसन 76  के अलावा उनका कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका।vमुंबई के लिये कीवी हरफनमौला मैक्लीनागन ने चार ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिये। उन्होंने 18वें ओवर में सैमसन और करूण नायर  सात  को लगातार दो गेंदों पर आउट करके रायल्स की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया हालांकि वह   हैट्रिक पूरी नहीं कर सके।

सैमसन ने 46 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 76 रन बनाये। आम तौर पर टीम को अच्छी शुरूआत देते आये कप्तान शेन वाटसन  28  और सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे  16  ज्यादा देर नहीं टिक सके। फार्म में चल रहे स्टीव स्मिथ भी 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस हार के बाद रायल्स 10 मैचों में पांच जीत , तीन हार और दो बेनतीजा मुकाबलों से अंकतालिका में चेन्नई सुपर किंग्स के बाद दूसरे स्थान पर है। वहीं मुंबई इंडियंस आठ मैचों में तीन जीत से छह अंक लेकर सातवें स्थान पर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अंबाती रायुडू, मिशेल मैक्लीनागन, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रायल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, आईपीएल, rajasthan royals, mumbai indians, ipl, cricket, ambathai raidu, Indian Premier league
OUTLOOK 02 May, 2015
Advertisement