Advertisement
03 May 2015

मुंबई ने पंजाब को 23 रन से हराया

गूगल

मुंबई ने सिमंस 71 और पार्थिव 59 के अर्धशतकों और दोनों के बीच पहले विकेट की 111 रन की साझेदारीे की मदद से तीन विकेट पर 172 रन बनाए। इसके जवाब में किंग्स इलेवन की टीम डेविड मिलर 43 और मुरली विजय 39 की उपयोगी पारियों के बावजूद सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी।  मलिंगा ने 31 रन देकर दो विकेट हासिल किए। हरभजन सिंह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर एक विकेट चटकाया जबकि मिशेल मैकलेनाघन ने चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिए।

पिछले पांच मैचों में चौथी जीत दर्ज करने वाली मुंबई की टीम के नौ मैच में चार जीत से आठ अंक हो गए हैं जबकि पंजाब की टीम नौ मैचों में सातवीं हार के बाद सिर्फ चार अंक के साथ अंतिम स्थान पर चल रही है और प्ले आफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। लक्ष्य का पीछा करने उतरे किंग्स इलेवन ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही वीरेंद्र सहवाग 02 का विकेट गंवा दिया। मलिंगा ने उन्हें प्वाइंट पर कीरोन पोलार्ड के हाथों कैच कराया। सहवाग पिछली चार पारियों में सिर्फ पांच रन बना पाए हैं। पंजाब को दूसरा झटका  भी जल्द लगा जब आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 12 स्पिनर जगदीश सुचित की गेंद को हवा में लहराकर आर विनय कुमार को आसान कैच दे बैठे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पार्थिव पटेल, लेंडल सिमंस, मुंबई इंडियन्स, इंडियन प्रीमियर लीग, किंग्स इलेवन पंजाब, वीरेंद्र सहवाग
OUTLOOK 03 May, 2015
Advertisement