कोहली और विजय के शतक, भारत के नाम रहा पहला दिन
कोहली 111 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि विजय ने 108 रन बनाये। इन दोनों के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 83 रन की पारी खेली और विजय के साथ दूसरे विकेट के लिये 178 रन की साझेदारी करके भारत को शुरू में मिले झटके से उबारा। इन तीनों के उपयोगी योगदान से भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 356 रन बनाये हैं। स्टंप उखड़ने के समय कोहली के साथ अंजिक्य रहाणे 45 रन पर खेल रहे थे जिन्होंने चोट से उबरने के बाद वापसी की है।
बांग्लादेश ने पहले ओवर में लोकेश राहुल : दो : का विकेट हासिल कर दिया था लेकिन इसके बाद उसके गेंदबाज भारत के अनुभवी बल्लेबाजों के सामने दिन भर जूझते रहे। विजय, पुजारा और कोहली ने उसके कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के सामने सहजता से रन बटोरे। विजय ने अपना नौवां शतक पूरा किया जबकि कोहली ने दिन के आखिरी क्षणों में 16वां टेस्ट शतक जमाया।
कोहली ने अब तक अपनी पारी में 141 गेंदों का सामना करके 12 चौके लगाये हैं जबकि विजय ने 160 गेंदें खेली तथा 12 चौके और एक छक्का लगाया। पुजारा हालांकि शतक से चूक गए। युवा आफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज की गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर कप्तान मुशफिकुर रहीम के दस्तानों में समा गयी। पुजारा ने 177 गेंद का सामना करके नौ चौके लगाये।
बांग्लादेश ने तीनों सत्र में एक-एक विकेट लिया। ताईजुल इस्लाम ने तीसरे सत्र में विजय का मिडिल स्टंप उखाड़कर भारत को तीसरा झटका दिया लेकिन इसके बाद रहाणे ने कोहली का अच्छा साथ दिया। ये दोनों अब तक चौथे विकेट के लिये 122 रन जोड़ चुके हैं। भाषा