नागपुर टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को पारी और 239 रन से दी मात
भारत ने नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन श्रीलंका को दूसरे सत्र की समाप्ति से पहले ही एक पारी और 239 रनों से हरा दिया। श्रीलंका की दूसरी पारी 166 रनों पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है। उल्लेखनीय है कि दोनों टीमों के बीच कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था।
2nd Test. It's all over! India won by an innings and 239 runs https://t.co/wUkt7mobyc #IndvSL #TeamIndia @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 27, 2017
भारत ने सोमवार को पहली पारी की समाप्ति तक श्रीलंका के आठ बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। उसे जीत के लिए केवल दो विकेट लेने थे। उमेश यादव ने एक छोर पर टीम की पारी को संभाले खड़े कप्तान दिनेश चंडीमल (61) को रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच आउट कर मेजबान टीम का नौंवा विकेट गिराया। इसके बाद, अश्विन ने लाहिरु गमागे को बोल्ड कर श्रीलंका की पारी 166 रनों पर समेट दी और इस कारण मेजबान टीम एक पारी और 239 रनों से हार गई। सुरंगा लकमल 31 रनों पर नाबाद रहे। इस पारी में भारत के लिए अश्विन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं उमेश को तीन और रवींद्र जडेजा तथा इशांत शर्मा को दो-दो सफलता मिली।
विराट कोहली का दोहरा शतक
इससे पहले मैच के तीसरे दिन कप्तान कोहली ने शानदार दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने 267 गेंदों में 213 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में यह कोहली का 5वां दोहरा शतक है। विराट कोहली वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगा चुके हैं।
इस शतक के साथ कोहली ने इस साल (2017) सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है। साथ ही वह एक कैलेंडर ईयर में 10 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और पूर्व अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने एक कैलेंडर ईयर में 10 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं, जबकि इससे पहले पोंटिंग के नाम एक कैलेंडर ईयर (साल 2005-06) में 9 इंटरनेशनल शतक थे। वहीं ग्रीम स्मिथ के नाम भी एक कैलेंडर ईयर में इतने ही इंटरनेशनल शतक थे।
भारत की तरफ से मुरली विजय (128), चेतेश्वर पुजारा (143) और रोहित शर्मा (102) ने शतक लगाए।
भारतीय टीम ने तीसरे दिन अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 610 रन बनाकर घोषित की. मैच के दूसरे दिन मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने शतक जमाए थे. तीसरे दिन बारी विराट कोहली और रोहित शर्मा की थी. विजय ने 128, चेतेश्वर पुजारा ने 143, विराट कोहली ने 213 और रोहित शर्मा ने नाबाद 102 रनों की पारी खेली. श्रीलंकाई गेंदबाज, भारतीय बल्लेबाजों पर कोई असर छोड़ने में नाकाम रहे. मैच के प्रारंभिक दिन विजय और पुजारा ने इसके बाद खेल समाप्ति तक स्कोर एक विकेट पर 11 रन तक पहुंचा दिया था,
भारतीय टीम ने तीसरे दिन अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 610 रन बनाकर घोषित की। मैच के दूसरे दिन मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने शतक जमाए थे। तीसरे दिन बारी विराट कोहली और रोहित शर्मा की थी. विजय ने 128, चेतेश्वर पुजारा ने 143, विराट कोहली ने 213 और रोहित शर्मा ने नाबाद 102 रनों की पारी खेली। श्रीलंकाई गेंदबाज, भारतीय बल्लेबाजों पर कोई असर छोड़ने में नाकाम रहे। मैच के प्रारंभिक दिन विजय और पुजारा ने इसके बाद खेल समाप्ति तक स्कोर एक विकेट पर 11 रन तक पहुंचा दिया था।