Advertisement
31 July 2018

वनडे में पदार्पण करने वाली 27वीं टीम बनेगा नेपाल

क्रिकेट में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय का दर्जा पाने वाली सबसे नयी टीम नेपाल अपना पहला वनडे कल एम्सटेलवीन में नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके साथ ही नेपाल वनडे में पदार्पण करने वाली दुनिया की 27वीं टीम बन जाएगी।

इस साल आयरलैंड और अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था जबकि उपमहाद्वीप की टीम नेपाल को हाल में आईसीसी ने वनडे का दर्जा मिला था।

नेपाल का पहला मैच उस नीदरलैंड से है जिसने 1996 विश्व कप में अपना पहला वनडे खेला था।

Advertisement

नेपाल की टीम में पारस खड़का के रूप में अच्छे बल्लेबाज हैं। वह टीम के कप्तान भी है। लेग स्पिनर संदीप लेमिचाने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले पहले नेपाली खिलाड़ी बने थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Nepal, ready, historic, ODI debut
OUTLOOK 31 July, 2018
Advertisement