10 July 2019
भारत का वर्ल्ड कप का सपना चकनाचूर, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 18 रन से दी मात
TWITTER
मैनचेस्टर के मैदान पर रिजर्व-डे वाले दिन खेले गए सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हरा दिया है। 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम 221 पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 77 रनों की पारी खेली। धोनी 50 रन बनाए लेकिन ये दोनों भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाए।
स्कोरकार्ड
ऋषभ पंत 56 गेंदो पर 32 रन बनाकर आउट हुए। इनसे पहले भारतीय बल्लेबाज हुए ऐसे आउट। दिनेश कार्तिक 25 गेंदो पर छह रन बनाकर आउट। लोकेश राहुल एक रन बनाकर आउट हो गए थे। कोहली भी एक ही रन बनाकर आउट हुए थे। रोहित शर्मा चार गेंदो पर एक रन बनाकर पवेलियन लौटे गए थे। याद हो इससे पहले न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में बनाए 239-8 थे और भारत के सामने 240 का लक्ष्य रखा था।