भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, तीनों प्रमुख गेंदबाज चोट के कारण बाहर
कोलिन डिग्रैंडहोम, जिम्मी नीशम और स्पिनर मिचेल सैंटनर को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह मिली है। वहीं, हेनरी निकोलस मार्टिन गप्टिल के साथ कीवी टीम की पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के बाद पहली बार न्यूजीलैंड की टीम वनडे मैच में उतरेगी। इस बारे में कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि हमारी टीम आगे बढ़ने के लिए किसी भ्रम में नहीं है। कीवी वर्ल्ड कप की उपविजेता है।
टीम इस प्रकार:
केन विलियमसन(कप्तान) मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडैल, कोलिन डिग्रैंडहोम, जिम्मी नीशम, रोस टेलर, हैमिश बेनेट, कायले जैमीसन, स्कॉट कुग्लेन, टॉम लैथम(विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी (पहले वनडे) और टिम साउदी।
ऐसा रहेगा दौरा
ईश सोढ़ी को सिर्फ पहले मैच के लिए मेजबान टीम में जगह मिली है, क्योंकि सात फरवरी से वे न्यूजीलैंड ए के साथ इंडिया ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलेंगे। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पांच फरवरी को हैमिल्टन के सेडेन पार्क मैदान पर खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच आठ फरवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाना है, जबकि सीरीज का आखिरी मैच 11 फरवरी को माउंट मॉउन्गनुई में खेला जाएगा।