Advertisement
04 February 2020

न्यूजीलैंड दौरा: टेस्ट में पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल को मौका, वनडे में मयंक लेंगे रोहित की जगह

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो गया है। केएल राहुल के फार्म को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि उन्हें चोटिल रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम में लंबे समय बाद पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है। टेस्ट टीम में रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल और पृथ्वी शॉ के साथ शुभमन गिल तीसरे सलामी बल्लेबाज होंगे। मतलब कीवियों के खिलाफ खेल के सबसे लंबे फॉर्मट में भारतीय टीम तीन ओपनर (मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल) के साथ उतरेगी।

इशांत शर्मा फिटनेस टेस्ट पास की शर्त पर शामिल

यह सोमवार को ही साफ हो गया था कि रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे, उनकी जगह दो युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। रोहित की जगह वनडे सीरीज में मयंक अग्रवाल को और टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम में चुना गया है। वहीं इशांत शर्मा को फिटनेस टेस्ट पास कर लेने की शर्त पर शामिल किया गया है। दिल्ली के दूसरे पेसर यानी नवदीप सैनी भी इस लंबे फॉर्मेट के खेल का हिस्सा होंगे। मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में भारतीय पेस बैटरी बेहद मजबूत नजर आ रही है। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा दोनों को ही टीम में जगह दी गई है।

Advertisement

पुजारा और रहाणे से बल्लेबाजी को मिलेगी मजबूती

बल्लेबाजी में कप्तान विराट कोहली को नई 'दीवार' चेतेश्वर पुजारा की मदद मिलेगी। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे अपनी खोई फार्म वापस पाने को बेकरार होंगे। हनुमा विहारी भी इस मध्यक्रम को मजबूती देंगे। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा फिरकी विभाग संभालेंगे।

रोहित शर्मा चोटिल होने से पहले शानदार फार्म में थे

रोहित शर्मा की चोट टीम को अखरेगी। क्योंकि 2019 में सभी फॉर्मेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। रविवार को खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 के दौरान पिंडली में चोट लगी थी। हैमिल्टन में सोमवार को उनकी एमआरआई की गई। वह वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनका इलाज नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में होगा।

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा (अगर फिट होते हैं तो)।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: New Zealand tour, Prithvi Shaw, Shubman Gill, Mayank.
OUTLOOK 04 February, 2020
Advertisement