Advertisement
09 March 2025

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इसी के साथ रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस जीतने में असफल रहे। 

बता दें कि न्यूजीलैंड ने एक बदलाव करते हुए चोटिल मैट हेनरी की जगह नाथन स्मिथ को शामिल किया, जबकि भारत ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया।

गौरतलब है कि यह लगातार 12वीं बार था जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एकदिवसीय मैच में टॉस गंवाया। 

Advertisement

टीम इंडिया लगातार 3 लीग मुकाबले और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंची है। जबकि, न्यूजीलैंड ने इस दौरान केवल एक मुकाबला हारा, जो लीग मैच भारत के खिलाफ था।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस लायर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, नाथन स्मिथ, विल ओ'रुरके।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India vs Newzealand, final, champions trophy 2025, batting first
OUTLOOK 09 March, 2025
Advertisement