Advertisement
14 February 2017

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव नहीं

google

मिश्रा घुटने की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट नहीं खेल सके थे जिससे कवर के तौर पर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया था। मिश्रा अभी भी फिट नहीं हैं लिहाजा एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति ने 16 सदस्यीय टीम में यादव को बरकरार रखा है।

पहला मैच 23 से 27 फरवरी तक पुणे में और दूसरा चार से आठ मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाएगा। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली है। शमी घुटने की चोट के बाद रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया में थे लेकिन बाद में  उनके पिता का निधन हो गया।

टीम में अजिंक्य रहाणे, जयंत यादव और हार्दिक पंड्या ने अपनी जगह कायम रखी है। मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा टीम में हैं। तेज गेंदबाजी का दारोमदार ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव पर होगा।

Advertisement

श्रृंखला के आखिरी दो टेस्ट रांची (16 से 20 मार्च) और धर्मशाला ( 25 से 29 मार्च) में खेले जाएंगे।

पहले दो टेस्ट के लिए टीम : विराट कोहली (कप्तान) , मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिधिमान साहा, आर अश्विन, आर जडेजा, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, करुण नायर, जयंत यादव, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद, हार्दिक पंड्या।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: क्रिकेट, भारत, ऑस्टेलिया, टेस्ट, टीम, कोहली
OUTLOOK 14 February, 2017
Advertisement