Advertisement
18 April 2017

बीसीसीआई ने श्रीसंत से कहा, आजीवन प्रतिबंध नहीं हटेगा

गूगल

बीसीसीआई ने श्रीसंत को पत्र लिखकर अपने फैसले की सूचना दी है। इस क्रिकेटर ने 2013 स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में अपने ऊपर लगा प्रतिबंध हटाने के लिए प्रशासकों की समिति (सीओए) से अपील की थी जिसके बाद बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने यह पत्र भेजा है।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, बीसीसीआई ने उसे सूचित किया है कि उसका आजीवन प्रतिबंध बरकरार रहेगा और उसे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के किसी प्रारूप में खेलने की स्वीकृति नहीं होगी। उसने केरल में स्थानीय अदालत में भी अपील की है और हमारे वकील जवाब देंगे। सूत्र ने कहा, बीसीसीआई ने भ्रष्ट गतिविधियों के खिलाफ हमेशा शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई है। किसी भी अदालत ने श्रीसंत को फिक्सिंग के आरोपों से मुक्त नहीं किया है। यह अंडरवर्ल्ड के साथ उसके संबंधों के आरोप थे जिन्हें निचली अदालत ने खारिज किया है। यह स्पष्ट कर दिया गया है कि ब्रिटेन में क्लब क्रिकेट खेलने की इच्छा रखने वाले श्रीसंत को स्वीकृति नहीं मिलेगी और बीसीसीआई ने उनके मामले को बंद कर दिया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tainted pacer, S Sreesanth, plea, life ban, BCCI, तेज गेंदबाज, एस. श्रीसंत, आजीवन प्रतिबंध, समीक्षा अपील, बीसीसीआई
OUTLOOK 18 April, 2017
Advertisement