Advertisement
16 July 2016

टेस्ट में चयन के बारे में अभी नहीं सोच रहा हूं : राहुल

वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दौरे के दूसरे मैच के दूसरे दिन वह नाबाद 64 रन पर रिटायर हो गये और इसी मैदान पर पहले अभ्यास मैच में उन्होंने 51 रन का स्कोर खड़ा किया था। राहुल ने वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दूसरे दिन के खेल के बाद कहा, चयन मेरे नियंत्रण में नहीं है। बतौर खिलाड़ी हम सिर्फ तैयारी के बारे में सोचते हैं और अगर मौका मिलता है तो हम इसमें बढि़या प्रदर्शन करना चाहते हैं, खुद अपने और टीम दोनों के लिये। उन्होंने कहा, टेस्ट शुरू होने में अभी एक हफ्ते का समय है इसलिये अगले दो दिन में हम जान जायेंगे कि कौन खेलेगा और कौन नहीं। मैं इसके बारे में चिंतित नहीं हूं। जो होना है वो तो होकर रहेगा।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Batsman, Lokesh Rahul, West Indies, लोकेश राहुल, वेस्ट इंडीज
OUTLOOK 16 July, 2016
Advertisement