Advertisement
26 April 2016

भारत में दिन-रात का टेस्ट मैच खेल सकता है न्यूजीलैंड

गूगल

टेस्ट मैचों के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की संख्या बढाने के लिए बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दिन-रात के क्रिकेट टेस्ट मैच की मेजबानी को तैयार है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने पिछले सप्ताह आईसीसी की बैठक के दौरान भारतीय अधिकारियों से इस बारे में बात की। न्यूजीलैंड हेराल्ड समाचार पत्र ने व्हाइट के हवाले से कहा, हम खिलाडि़यों से इस बारे में बात करेंगे। यदि ट्रायल अच्छा हुआ और भारत इसे लेकर सहज है तो हमारे लिए यह काफी सकारात्मक है। हमारा मानना है कि दिन-रात के टेस्ट क्रिकेट मैच का भविष्य उज्ज्वल है।

 

अगर दोनों बोर्डों के बीच सहमति बनी तो गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले इस मैच का आयोजन मुंबई में हो सकता है। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा था, हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस साल के आखिर में गुलाबी गेंद से एक दिन-रात का टेस्ट मैच खेलने का फैसला किया है। इससे पहले इसका ड्रेस रिहर्सल दलीप ट्रॉफी में किया जाएगा।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: क्रिकेट, भारत, न्यूजीलैंड, टेस्ट क्रिकेट मैच, बीसीसीआई, न्यूजीलैंड क्रिकेट, मुख्य कार्यकारी, डेविड व्हाइट, आईसीसी, भारतीय अधिकारी, न्यूजीलैंड हेराल्ड, समाचार पत्र, अनुराग ठाकुर, सचिव
OUTLOOK 26 April, 2016
Advertisement