08 March 2017
स्मिथ की ईमानदारी पर सवाल उठाना गलत: क्रिकेट आस्टेलिया
गूगल
यहां जारी बयान में क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा कि सीए मजबूती से स्मिथ और बाकी आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ खड़ा है। सदरलैंड ने कहा, मैं स्मिथ, आस्ट्रेलियाई टीम और ड्रेसिंग रूम की ईमानदारी पर सवाल उठाने वाले आरोपों को गलत मानता हूं।
उन्होंने कहा, स्टीव असाधारण क्रिकेटर और इंसान है और कई उभरते हुए क्रिकेटरों का आदर्श है और हमें विश्वास है कि उसके कदम में कोई गलत इरादा नहीं था।
भाषा