Advertisement
30 September 2018

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI से मांगा हर्जाना, आईसीआईसी पहुंचा मामला

Symbolic Image

बीते काफी समय से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है। दोनों देशों के बीच बीते सालों में कोई भी सीरीज नहीं हुई है। इस बीच भारत के रवैये के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के पास पहुंच गया है और उसने बीसीसीआई पर 70 मिलियन डॉलर यानी करीब 500 करोड़ रुपए देने का दावा किया है। इस मामले की सुनवाई सोमवार 1 अक्टूबर से आईसीसी के पास दुबई में शुरु हो रही है।

इस बीच आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला और बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इस बारे में बयान दिया है। राजीव शुक्ला ने इस बारे में बोलते हुए कहा है कि बीसीसीआई को पीसीबी के साथ क्रिकेट में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन कुछ मुद्दे हैं जिन्हें सरकार के स्तर पर सुलझाना पड़ेगा।

आईसीसी में पीसीबी के बीसीसीआई पर दावा करने पर बोलते हुए राजीव शुक्ला ने कहा, 'भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट या एशियाई क्रिकेट काउंसिल के टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से कभी इनकार नहीं किया है इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पैसा देने का कोई सवाल नहीं उठता है।'

Advertisement

बीसीसीआई प्रमुख अनुराग ठाकुर ने इस बारे में बोलते हुए कहा, 'पिछले कई सालों में भारत ही नहीं कई देशों ने क्रिकेट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। भारत के किसी भी अधिकारी को पाकिस्तान के दावे की सुनवाई में हिस्सा नहीं लेना चाहिए। भारत को पाकिस्तान को कोई पैसा नहीं देना चाहिए।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pakistan cricket board, 500 crores, bcci, icc, 1 october
OUTLOOK 30 September, 2018
Advertisement