Advertisement
11 March 2016

विश्व कप में पाकिस्तान टीम को सरकार की हरी झंडी

पाकिस्तानी टीम भारत में दो स्थानों पर मैच खेलेगी जिसके बाद अंतिम चरण के मैच होंगे। विश्वस्त सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आला अधिकारी नजम सेठी के बीच लाहौर में मुलाकात के बाद सैद्धांतिक रूप से फैसला ले लिया गया है। बैठक अभी भी जारी है और इसके बाद ही औपचारिक घोषणा की जाएगी।

कई दिनों की अनिश्चितता और बयानबाजी के दौर के बाद यह फैसला किया गया जब भारत सरकार ने पाकिस्तानी खिलाडि़यों, अधिकारियों, मीडिया और प्रशंसकों को शीर्ष सुरक्षा मुहैया कराने का सीधे आश्वासन दिया। इससे पहले आज भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि पाकिस्तानी टीम को पूरी सुरक्षा दी जायेगी और टी20 विश्व कप के लिये भारत आ रही टीमों को सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं होनी चाहिये।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट करके पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को संदेश दिया था कि कोलकाता आने वाली टीम को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। आईसीसी ने सुरक्षा कारणों से 19 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में होने वाला मैच कोलकाता शिफ्ट कर दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विश्व कप टी-20, पाकिस्तान, नवाज शरीफ, क्रिकेट टीम, Abdul Bashit, Rajiv Maharshi, India
OUTLOOK 11 March, 2016
Advertisement