Advertisement
30 July 2015

पेटीएम बनेगी बीसीसीआई का ‘सहारा’

बीसीसीआई की मार्केटिंग समिति की बैठक में वन97 को 2019 तक अधिकार देने का फैसला किया गया। प्रति मैच आधार मूल्य एक करोड़ 68 लाख रुपये था जो आखिर में बढकर दो करोड़ 42 लाख रुपये प्रति मैच पर पहुंची। यह रकम माइक्रोमैक्स द्वारा पिछले साल बोर्ड को दी गई रकम से 40 लाख रुपये प्रति मैच अधिक है। अब से घरेलू रणजी टूर्नामेंट को पे टीएम रणजी टाफी कहा जाएगा।

भारत में 2019 तक होने वाले 84 मैचों (टेस्ट, वनडे और टी20) के लिए सिर्फ दो बोली लगाने वाले मैदान में थे। मार्केटिंग समिति की करीब पांच घंटे तक चली बैठक में बोलियां खोली गई। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह पे टीएम को घरेलू शृंखलाओं का टाइटल प्रायोजक बनाकर खुश है।

उन्होंने कहा, ‘वह नई पीढ़ी की कंपनियों में से एक है और हम उनके साझीदार बनकर खुश हैं। अगले चार साल में लगभग 84 मैच खेले जाने हैं तथा इस बीच दुनिया के प्रमुख देश भारत में खेलने के लिए आएंगे इसलिए हमें उम्मीद है कि पे टीएम क्रिकेट के साथ मजबूत और रणनीति साझेदारी स्थापित करने में सफल रहेगा।’

Advertisement

समिति के एक सदस्य ने बताया, ‘माइक्रोमैक्स की बोली खोली भी नहीं गई क्योंकि वे जरूरी दस्तावेज जमा नहीं कर सके थे। पे टीएम ने एकतरफा यह अधिकार हासिल किए।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: One97 Comminication, Micromax, Anurag Thakur, BCCI, माइक्रोमैक्स, पे टीएम
OUTLOOK 30 July, 2015
Advertisement