इंदिरा नूई बनीं ICC की पहली महिला स्वतंत्र निदेशक
पेप्सिको की चेयरमैन और सीईओ इंदिरा नूई शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त की गई हैं। इंदिरा नूई जून 2018 में आईसीसी के बोर्ड से जुड़ेंगी। जून 2017 में आईसीसी ने महिला स्वतंत्र चेयरमैन की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इंदिरा नूई की नियुक्ति 2 साल के लिए की गई है, टर्म पूरा करने के बाद उन्हें दोबारा नियुक्त किया जा सकता है।
The PepsiCo Chairman and CEO has been appointed to the ICC Board as the organization’s first independent female director. https://t.co/K2GXBONu8C #cricket @icc
— ICC Media (@ICCMediaComms) February 9, 2018
इंदिरा नूई ने कहा, ‘मैं क्रिकेट को प्यार करती हूं। मैंने अपने कॉलेज के दिनों में क्रिकेट खेला है और इससे बहुत कुछ सीखा है। इस भूमिका के लिए आईसीसी से जुड़ने वाली पहली महिला बनकर मैं रोमांचित हूं। बोर्ड, आईसीसी साझेदारों और क्रिकेटरों के साथ काम करने का मुझे इंतजार है।’ इस अवसर पर आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा , ‘एक और स्वतंत्र निदेशक और वह भी महिला को नियुक्त करना देश के संचालन को बेहतर बनाने की दिशा में अहम कदम है ।’